एसेट रजिस्टर में अनियमितताएं
- सम्बंधित वेब साइट पर मौजूद अनियमितता की सूची (पी डी एफ)
- सम्बंधित वेब साइट पर मौजूद अनियमितता की सूची (फोटो)
- मनरेगा की वेबसाइट http://nrega.nic.in/netnrega पर इस ग्राम सभा छावानी लाईन गाजीपुर उत्तर प्रदेश में मनरेगा के विभिन्न कार्यों के एसेट रजिस्टरों को देखने पर पता चलता है कि बहुत सारी अनियमिततायें इन कार्यों में की गयी है | कहीं कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व की फोटो, कार्य होते समय की फोटो तथा कार्य समाप्त होने की फोटो एक ही है, तो बहुत से कार्यों की फोटो या तो डाली ही नहीं गयी है तो और डाली गयी है तो दिखाई ही नहीं देती है| कुछ फोटो तो प्रारम्भ में किसी और स्थान की है तो कार्य समाप्त में कहीं और की है|