स्कूलों / कालेजों / शिक्षण संस्थाओं के / में परीक्षा केन्द्रों का प्रबंधन

एक उदहारण
(ख) आई० टी० आई० के वार्षिक परीक्षा केन्द्र पहले सभी तरह के सरकारी / वित्त पोषित अथवा वित्त विहीन गैर-सरकारी स्कूलों / कालेजों / शिक्षण संस्थाओं में हुआ करते थें (उदाहारण देखें), परन्तु आज-कल अधिकतर गाजीपुर (उ०प्र०) जिले के आई० टी० आई० के वार्षिक परीक्षा केन्द्र एक ही प्रबन्धन के अधीन/अंतर्गत चल रहे विभिन्न वित्त विहीन स्कूलों / कालेजों / शिक्षण संस्थाओं और इस प्रबन्धन द्वारा गोंद लिए गए विभिन्न स्कूलों / कालेजों / शिक्षण संस्थाओं में रहा है (उदाहारण देखें)|
(ग) आई० टी० आई० के वार्षिक परीक्षा केन्द्रों की सूची पहले कई दैनिक समाचार पत्रों (अख़बारों) में प्रकाशित होती थी, परन्तु अभी (माह अगस्त - सितम्बर 2014 में) हुई वार्षिक परीक्षा के केन्द्रों की सूची का / सम्बंधित समाचार का दर्शन मात्र भी किसी दैनिक समाचार पत्र (अख़बार) में नहीं हुआ|

शिक्षा का स्तर